डिंडोरी /शहपुरा :- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा नीना आशापुरे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में प्रदेश एवं जिले के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय परिसर शहपुरा में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीता शरण यादव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान दिलीप पाटिल व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड शहपुरा, दयाराम साहू अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शहपुरा, खण्डपीठों हेतु नियुक्त अधिवक्ता / सदस्य सहित अन्य अधिवक्तागण, विभिन्न बैंको के अधिकारी / कर्मचारी व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय शहपुरा के लिए 2 खंडपीठों का गठन किया गया। व्यवहार न्यायालय शहपुरा अंतर्गत 321 प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत हेतु चिन्हित किया गया जिसमें से 33 आपराधिक, 01 सिविल प्रकरण, 01 एन.आई. एक्ट, 07 भरण पोषण के प्रकरण का तथा 01 अन्य प्रकरण का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया गया। निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों को न्यायवृक्ष के रूप में फलदार एवं छायादार पौधे वितरित किए गए।