डिंडौरी : आयुक्त नि:शक्तजन म.प्र. शासन संदीप रजक 10 सितंबर 2023 को जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव, जपं शहपुरा में आयोजित विशाल दिव्यांग सेवा एवं चिकित्सा शिविर में शामिल होंगे। प्रातः 11 बजे से प्रारंभ उक्त शिविर में चलित न्यायालय के माध्यम से दिव्यांगजनो की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। उक्त शिविर में 200 से अधिक गंभीर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी उपस्थित रहकर उपचार करेंगे, साथ ही जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
10 सितंबर को बरगांव में आयोजित होगा विशाल दिव्यांग एवं चिकित्सा शिविर
डिंडौरी : 10 सितंबर 2023 को प्रातः 11 बजे से जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव, जपं. शहपुरा में विशाल दिव्यांग सेवा एवं चिकित्सा शिविर आयोजित की जाएगी। उक्त शिविर में कोर्ट के माध्यम से तत्काल हितग्राहियों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे साथ ही जिन दिव्यांगों के मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनका प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिन दिव्यांगों की दिव्यांग पेंशन शुरू नहीं हुई है, उन्हें दिव्यांग पेंशन से लाभांवित किया जाएगा। ऐसे दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता के कारण जीवन यापन करने में समस्या हो रही है, उनके लिए स्वरोजगार के प्रकरण तैयार किए जाएंगे। दिव्यांग हितग्राहियों को पात्रता अनुसार विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। शिविर में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। विशाल दिव्यांग शिविर के साथ-साथ जनजाति कल्याण केंद्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें गंभीर बीमारियों के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, साथ ही एक्स-रे, डिजिटल मशीन एवं विभिन्न प्रकार के इलाज हेतु तकनीकी सुविधाएं और जांच टीम भी उपलब्ध रहेगी। शिविर सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान व जनजाति कल्याण केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।