Monday, July 7, 2025

मंडला में नेशनल लोक अदालत संपन्न,637 लोग लाभांवित हुये।

मंडला :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर 2023 को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक आदालत आयोजित की गई। इसी तारतम्य में जिला मण्डला में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी0आर0 कुमरे के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण विद्युत प्रकरण, मोटर दुर्घटना, भरण-पोषण, चैक बाउन्स, श्रम, राजस्व (जिला न्यायालय एवं मान0 उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण) पारिवारिक वैवाहिक मामले न्यायालय के प्रकरणों के साथ-साथ, बैंक, नगरपालिका, विद्युत एवं बी0एस0एन0एल0 के प्रीलिटिगशन प्रकरणों का निराकरण किया गया।
जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  डी0आर0 कुमरे ने बताया कि नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय मण्डला एवं तहसील न्यायालय नैनपुर, निवास, बिछिया में भी उक्त नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई है जिसमें सभी समझौते योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु 18 खंडपीठों का गठन किया गया है जिसमें आपसी सुलह के आधार पर राजीनामा किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार की नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक के 3929 प्रकरणों में से 143 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 45 लाख 19 हजार 214 रूपये की वसूली राशि प्राप्त हुई। विद्युत विभाग के 341 प्रकरणों में से 32 प्रकरण निराकृत हुये जिसमे 134357 रूपये की वसूली राशि प्राप्त हुई।
न्यायालय के पेंडिंग केसेस में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरणों केे 142 में से 116 निराकृत। 138 एन0आई0 एक्ट के 62 प्रकरणों में से 35 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 4978000 राशि का अवार्ड पारित किया गया। एम0ए0सी0टी0 के 171 प्रकरणों में से 58 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें 1 करोड़ 19 लाख 81 हजार रूपए का अवार्ड पारित किया गया। पारिवारिक विवाद के 25 प्रकरणों में से 14 प्रकरण निराकृत हुये। अन्य सिविल प्रकृति के 58 प्रकरणों में से 5 प्रकरण निराकृत हुये। इस प्रकार न्यायालय के पेंडिंग केसेस कुल 586 प्रकरणों में से 311 प्रकरण निराकृत किये गये तथा 1 करोड़ 93 लाख 67 हजार 298 रूपये का धनादेश पारित किया गया। इस लोक अदालत से कुल 637 लोग लाभांवित हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे