डिंडोरी :- आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक, कलेक्टर विकास मिश्रा और 200 से अधिक डॉक्टर्स की मौजूदगी में आज जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव, जनपद पंचायत शहपुरा में आयोजित विशाल दिव्यांग सेवा एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज जबलपुर की डीन डॉ. गीता गुईन, शहपुरा एसडीएम निशा नापित, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्याम सिंगौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जनजाति कौशल केन्द्र प्रभारी शैलेष मिश्रा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में जिले के दिव्यांग एवं आमजन मौजूद थे।
आयुक्त संदीप रजक के द्वारा आयोजित शिविर में चलंत न्यायालय मोबाईल कोर्ट के माध्यम से तत्काल हितग्राहियों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान किए गए। मोबाईल कोर्ट के माध्यम से ही जिन दिव्यांगों के मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं बने थे, उनके प्रमाण पत्र बनाए गए।
दिव्यांगों को प्रदान किये गए 13 लाख से अधिक के सहायक उपकरण
बरगांव में आयोजित दिव्यांग शिविर में आज कुल 712 दिव्यांग हितग्राही लाभांवित हुए। जिसमें चिकित्सा प्रमाण पत्र के 248, सहायक उपकरण वितरण के 129, पेंशन प्रकरण के 160, सहायक उपकरण हेतु चिन्हित 125, यूडीआईडी प्रमाण पत्र के 45, दिव्यांग आधार कार्ड के 5 दिव्यांग हितग्राही लाभांवित हुए हैं। इसी प्रकार से चिकित्सा शिविर में कुल 5081 हितग्राही लाभांवित हुए। जिसमें चिकित्सा लाभार्थी 3996, आयुष लाभार्थी 1085 हैं। शिविर में 8 दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड साइकिल, 37 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, 18 दिव्यांग हितग्राहियों को कान की मशीन, 09 दिव्यांग हितग्राहियों को व्हीलचेयर और 54 दिव्यांग हितग्राहियों को आर्टिफिशियल लिंब प्रदान किये गए। बरगांव में आयोजित शिविर में आज 13 लाख 32 हजार 835 रूपए के दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किये गए हैं।
शिविर में जिन दिव्यांगों की दिव्यांग पेंशन शुरू नहीं हुई थी, उन्हें दिव्यांग पेंशन से लाभांवित किया गया। ऐसे दिव्यांग जिनकी दिव्यांगता के कारण जीवन यापन करने में समस्या हो रही है, उनके लिए स्वरोजगार के प्रकरण तैयार किए गए। दिव्यांग हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। साथ ही एक्स-रे, डिजिटल मशीन एवं विभिन्न प्रकार के इलाज हेतु तकनीकी सुविधाएं और जांच टीम भी उपलब्ध रही। शिविर सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान व जनजाति कल्याण केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए, जिसमें हितग्राहियों को लाभांवित किये गए और दवाईयां वितरित भी वितरित की गई।