मंडला :- वर्ष 2023 मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव तय करेगा की सरकार किसकी बनेगी । मध्य प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज है भाजपा और कांग्रेस सत्ता में काबिज होने के लिए हर उस दांव को खेलने में आगे हैं जिससे वोटरों को लुभाया जा सके । मध्यप्रदेश में आदिवासी वोटर बड़ी संख्या में है यही कारण है कि आदिवासी सीटों पर सभी पार्टियों की पैनी नजर है ,जो पार्टी को सत्ता के सिंहासन में बैठा सकती है ।
इसी के मद्दे नजर मंडला जिले की निवास विधानसभा भी महत्वपूर्ण है । जहां के लोग बीते कई सालों से निवास को जिला बनाने की मांग पर पड़े हुए हैं । कांग्रेस के जमीनी नेता कहे जाने वाले चैन सिंह वरकड़े किसी नाम के मोहताज नहीं है । चैन सिंह बरकड़े अपने राजनैतिक कैरियर में सरपंच से लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष तक का सफर तय कर चुके हैं और जिनका क्षेत्र की जनता से जमीनी जुड़ाव व लगाव है। वहीं अगर संगठनात्मक पद कि अगर बात करें तो चैन सिंह वरकड़े को कांग्रेस ने कई अहम पदों से नवाजा है और चुनाव प्रभार से जुड़ी कई जिम्मेदारी भी सौपी है ,जिन्हें चैन सिंह वरकड़े ने बखूबी निभाया है । कांग्रेस के शीर्ष नेता भी चैनसिंह को पसंद करते है और सब कुछ ठीक रहा तो बड़ी जिम्मेदारी भी चैनसिंह को मिल सकती है।
इस बार निवास क्षेत्र की जनता चाहती है कि कांग्रेस से चैन सिंह वरकड़े को निवास से कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जाए ताकि कांग्रेस को एक सीट में बढ़त मिले साथ ही कांग्रेस की अगर सरकार बने तो निवास विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सके। बहरहाल कांग्रेस की सूची आना अभी बाकी है और यह लगभग तय माना जा रहा है कि चैन सिंह वरकड़े अपनी दावेदारी मजबूत रूप से संगठन में पेश कर चुके हैं।
विधानसभा चुनाव से जुड़ी राजनैतिक खबरों को जानने के लिये जुड़े रहिये सेवा जोहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़।