डिंडौरी :- कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का बखूबी निर्वहन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्पदशं और रेबीस इंजक्शन व अन्य दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन संबंधित प्रकरण समय-सीमा में कोषालय में प्रस्तुत करें। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा है। उन्होंने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। उन्होंने जिले के सभी लंबित निर्माण कार्या को समय पर पूरा करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना‘शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने वाली योजना है। इस योजना में युवाओं को कौशल सीखने के साथ ही पैसे कमाने का अवसर मिलेगा।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, वनग्रामों में पेयजल समस्या, जनपदवार वर्षा की स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने विभागीय कार्यां एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।