डिंडौरी :- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए की जा रही तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संचालन एवं निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होंने निर्वाचन कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते समय इस बात का विशेष घ्यान रखें कि एक कर्मचारी की डयूटी दो स्थानों पर न लगे।
बैठक के प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा द्वारा मेनपावर मेनेजमेंट के नोडल अधिकारी से जिले के कुल मतदान केन्द्रों, निर्वाचन हेतु संलग्न किये जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या, जोनल आफिसर्स, रिजर्व दल, बी.एल.ओ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ आदि की जानकारी लेते हुए महिला एवं पुरूष कर्मचारियों की अलग अलग जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों को प्रदाय की जानें वाले प्रशिक्षण की तिथियों से अवगत होते हुए वर्तमान में चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं के दौरान मोबाईल से ही वीडियोग्राफी करानें तथा वीडियोग्राफी के टेंण्डर की प्रक्रिया शीध्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए। मेटेरियल मेनेजमेंट हेतु सामग्री की आवश्यकता को देखते हुए शीध्र ही टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए सामग्री क्रय करने की कार्यवाही हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया। ट्रांसपोर्ट मेनेजमेंट हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्वाचन के दौरान लगनें वाले वाहनों एवं पेट्रोल, डीजल की उपलब्धता, वाहनों का आवंटन सुनिश्चित करने, कर्मचारियों का डाटा तैयार करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, पोलिंग पार्टी को ठहरनें एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्वाचन एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मतदान दल, मतगणना दल, गठन और प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, प्रेक्षक, ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम संबंधी प्रोटोकाल, मतदान एवं मतगणना सामग्री वितरण एवं वापसी, डाक मतपत्र, परिवहन, रूट चार्ट, पार्किंग, विद्युत, व्यय लेखा, निर्वाचन संबंधी शिकायतें, कंट्रोल रूम, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, स्वीप गतिविधियों आदि से संबंधित दायित्वों की चर्चा की और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में नोडल अधिकारियों को जिला स्तरीय एवं विधानसभावार कंट्रोल रूम का गठन, निर्वाचन दल का प्रशिक्षण शेड्यूल, मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार वैरीकेडिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची बना लें। सभी सीईओ जनपद अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह और नोडल व सहायक अधिकारी मौजूद थे।