Tuesday, July 8, 2025

अध्यक्ष जी फ़ोटो शेषन बहुत हुआ,एक नजर महाराजपुर के बूढ़ीमाई वार्ड में भी दौड़ाए, बजबजाती नालियों का पानी फैल रहा सड़को पर

Mandla News :- मंडला नगरपालिका क्षेत्र के उपनगर महाराजपुर का बूढ़ी माई वार्ड पार्षद द्वारा उपेक्षा का शिकार है। महाराजपुर के सोशल मीडिया ग्रुप में बूढ़ीमाई वार्ड की बदहाली की फ़ोटो जागरूक नागरिक द्वारा शेयर की गई है जिस पर लिखा गया है कि ” बूढ़ी माई वार्ड नंबर 23 महाराजपुर संगम रोड पर नालियों में बहता गंदा पानी, कई महीनो से नहीं हो रही नालियों – रोडो की सफाई #नागपालिका व्यवस्था ढप #पार्षद ढप “।

फ़ोटो देख आप सहज समझ सकते है कि बूढ़ीमाई वार्ड के पार्षद महीनो से अपने वार्ड नही पहुँचे जिसके चलते नालियों की साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुआ है और वार्ड की जनता सोशल मीडिया का सहारा लेकर नालियों की सफाई की मांग कर रही है।

नालियों के पानी सडको पर

बूढ़ीमाई वार्ड की जनता के द्वारा सोशल मीडिया में फ़ोटो शेयर कर आरोप लगाया गया है नालिया बजबजा रही है और ओवर फ्लो होकर उसका गंदा और दूषित पानी सड़को पर फैला हुआ है जिससे गुजरने वाले लोग बीमारी की चपेट में आ सकते है।

बीते दिनों मंडला नगरपालिका के अध्यक्ष विनोद कछवाहा की साफ सफाई करने वाली फ़ोटो खूब सोशल मीडिया में छाई हुई थी,अध्यक्ष जी को एक नजर महाराजपुर के इस वार्ड में भी दौड़ानी चाहिए ताकि साफ सफाई नियमित रूप से हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे