Dindori News :- डिंडोरी जिला के समनापुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुडरूखी के शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को मध्यान भोजन बनाकर नही खिलाने की सूचना ग्रामीणों को लगी। जिसके बाद मौके पर शाला पहुँचकर ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर उचित कार्यवाही की मांग की है। पंचनामा में इस बात का भी उल्लेख है कि बच्चों को मेनू के आधार पर मध्यान भोजन नही दिया जाता है और पूछने पर आवंटन नही होने की जानकारी दी जाती है।
*यह पंचनामा में लिखा गया*
हम पंचो के द्वारा यह पाया गया है कि शासकीय प्राथमिक शाला बुडरूखी मैं जय भवानी स्व सहायता समूह बुड़रूखी के द्वारा शाला में पिछले दो दिवस से मध्यान भोजन नहीं बनाया जा रहा है तथा विगत माह से मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनवाया जा रहा है । स्व सहायता समूह से बात करने पर आवंटन नहीं होने की जानकारी दी जाती है ,जिससे स्कूल में मध्यान भोजन नहीं बन पा रहा है और पंचों के द्वारा यह भी पाया गया की प्रति मंगलवार को खीर पूरी अथवा मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जा रहा है । महोदय जी से निवेदन है कि उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ,कार्रवाई न होने पर बाध्य होंगे।
पंचो में डममू सिंह,लेखराम,गोपाल सिंह ,सरवन सिंह ठाकुर,हीरा और राम भगत शामिल है।