मंडला :- जिला पंचायत चुनाव के पश्चात समितियों के सभापति के निर्वाचन का गतिरोध समाप्त हुआ समितियों में भारतीय जनता पार्टी सहित जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हुआ, जिला पंचायत की समितियों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक रणनीति के कारण भाजपा का समितियों पर कब्जा स्थापित हुआ लंबे समय से जो कयास लगाये जा रहे थे वो पूरी तरह विफल हुए और भाजपा का विजय रथ निरंतर आगे बढ़ते हुए जिला पंचायत की प्रमुख समितियों में विजय हासिल की।
कार्यालय में निर्वाचन के पूर्व पार्टी के सदस्यों के साथ सभी विषयों पर परस्पर संवाद स्थापित किया गया। लिहाजा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य समितियों के सभापति पद पर बहुमत के साथ निर्वाचित हुए वहीं कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन से लेकर सभापति तक के चुनाव में पूरी तरह विफल रही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरेगी और जिले की तीनों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का जीत का परचम लहरायेगा। जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन में संजय कुशराम, निर्माण समिति शैलेष मिश्रा, महिला बाल विकास शालिनी साहू, जैव विविधता श्रद्वा जैन का निर्वाचन हुआ है, इनके निर्वाचन पर केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, विधायक देवसिह सैयाम, यूपी विधायक सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके, पूर्व विधायक शिवराज शाह, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, जगत मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सहित भारतीय जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता जाहिर कर बधाई प्रेषित की।