मंडला :- मप्र के मंडला से भाजपा विधायक देव सिंह सैयाम सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे। मंडला घंसौर मार्ग पर जारगा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। विधायक देव सिंह अपने स्कार्पियो वाहन में अपने ड्राइवर ओर गनमैन के साथ भ्रमण पर निकले थे । इस हादसे में विधायक की स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना पर महाराजपुर थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।