मंडला :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विकासखण्ड के अंतर्गत नगरीय एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से कार्य कर रहे फर्जी झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही कर अवैध रूप से किये जा रहे चिकित्सा कार्य को तत्काल रूप से बंद कराएं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने विकासखण्ड के अंतर्गत नगरीय एवं विभिन्न ग्रामों में अवैध रूप से कार्य कर रहे नीम हकीम, झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हांकित कर संबंधित एस.डी.एम., तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के सहयोग से कार्यवाही कर संबंधित फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। यदि इनकी योग्यता से पृथक अन्य किसी चिकित्सा पद्धति की उपचार सामग्री, दवा पर्ची, चिकित्सकीय उपकरण, प्रचार सामग्री इत्यादि दिखाई देते हैं तो जब्त कर प्रकरण कायम करें एवं अवैध क्लीनिक को एस.डी.एम. अथवा तहसीलदार के द्वारा सीलबंद कराएं। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को पूर्व में भी निर्देशित किये जाने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि कोई झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से कार्य करता पाया जाता है तो इसके लिये संबंधित विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।