सेवा जोहार मंडला :- जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई मंडला के अंतर्गत जिले की हालोन एवं नारायणगंज, बीजाडांडी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की विस्तृत जानकारी एवं विमर्श के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जि.पं. सदस्य रामप्यारी झारिया, शकुन जंघेला, गीता मरावी, कौशल्या मरावी आदि जनप्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन प्रमुख अमित जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर हालोन सहित अन्य परियोजनाओं का प्रेजेन्टेशन किया गया। कार्यशाला में जि.पं. अध्यक्ष कुशराम ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि जल जीवन मिशन की सफलता के लिये पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। सभी अधिकारीगण भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें, सभी के सहयोग और समन्वय के द्वारा ही योजना अपने लक्ष्य की ओर पहुंचेगी। कार्यशाला को जि.पं. सदस्यों ने भी संबोधित किया।