मंडला :- जिला चिकित्सालय मंडला के नए सीएमएचओ होंगे डॉ कीर्ति चंद सरोते,भोपाल से आदेश पत्र भी जारी किया जा चुका है। सूत्रों की माने तो जिला रेडक्रास सोसायटी में लाखों रु की वित्तीय अनियमितता सामने आई थी जिसके बाद मंडला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना भी सख्त तेवर अपनाई हुई थी और उस पूरे मामले में नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने आदेशित किया था,जिसकी जद में डॉ श्रीनाथ सिंह आये ।
डॉ श्रीनाथ सिंह अपने पद का दायित्व निभाने में भी ढीले साबित हो रहे थे,जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ का बदलाव हो सकता है और हुआ भी वही।