भारतीय किसान संघ सहित एसडीएम शहपुरा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार हुए शामिल
डिंडोरी / शहपुरा :- जलवायु परिवर्तन आज विकराल रूप धारण कर रही है,जिसके कारण आज गंभीर बीमारियां हो रही है।
इंसान आज के बीमारियों को तो जान रहे है लेकिन बीमारी होने का मूल कारण नहीं समझ पा रहे है। गंभीर बीमारियाँ जैसे कि केंसर,चर्मरोग,सांस की समस्या, तनावपूर्ण जीवन एवं अन्य का बीमारी का जड़ जलवायु का दूषित होना है।
जलवायु परिवर्तन और वातावरण प्रदूषण का मुख्य कारण कार्बन के कणों का पर्यावरण में मिलना है। आज इंसान अनेक प्रकार के वाहन,मशीन,कारखाने से चारों तरफ से कार्बन उत्पन्न कर रहा है जिसके कारण प्रदूषण लगातार बढ़ते जा रहा है।कार्बन को सोखने कार्बन को ग्रहण सिर्फ पौधे करते है। वैश्वीकरण के कारण लगातार पौधे की कटाई हो रही है जिसके कारण पौधे कार्बन को ग्रहण नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण कार्बन जलवायु में मिल रहे है।
प्रदूषण युक्त हवा हमारे अंदर जाकर हमारी कोशिकाओं को विकृत कर रही है जिसके कारण केंसर की बीमारी हो रही है। इसी प्रकार प्रदूषित हवा इंसान के शरीर के अंदर जाकर अनेक विमारी पैदा कर रही है।पौधों का महत्व जलवायु परिवर्तन के दौर में बहुत ही जरूरी हो गया है। आज पौधों की जरूरत अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है क्योंकि पौधे ही लोगों को जीवन दान दे रहे हैं।
पौधों के महत्व को देखते हुए डिण्डौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र के युवा पिछले एक साल से शुभजीवन मिशन चला रहे हैं। इस मिशन के तहत जीवन के हर रविवार व शुभ दिनों में पौधारोपण,रक्तदान,विधिक जागरूकता सहित अनेक सामाजिक शुभ कार्य करते हैं। पटवारी संघ तहसील शहपुरा एवं टीम डीएसएस मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में पेट्रोल पंप शहपुरा के पास 13 करंज के पौधे एवं तहसील परिसर में पीपल का पौधे का रोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रमुख पत्रकार भीम शंकर साहू, एसडीएम निशा नापित, तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार शैलेश गौर, पटवारी संघ शहपुरा अध्यक्ष सोहन साहू , टीम डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू , सहित पटवारीगण उपस्थित रहे है ।