अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बस संचालको एवं ऑटो एसोसिएशन की बैठक
डिंडोरी :- अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय डिंडोरी में बस एवं ऑटो संचालकों की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम जिला, परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी डिंडोरी सहित अन्य अधिकारी, बस संचालक एवं ऑटो एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
आयोजित बैठक में समस्त दस्तावेज (बीमा, परमिट, फिटनेस, यूपीसी) वैद्य होने पर ही वाहनों का संचालन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त ऑटो चालकों को निर्धारित परमिट लेकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की 5 किलोमीटर की परिधि में ही संचालन किए जाने को कहा गया है। बस संचालकों ने अवगत कराया कि बसों के सभी मार्गों पर आगे आगे ऑटो का संचालन किया जाता है, जिससे विवाद की स्थिति बनती है। इस पर ऑटो चालकों को निर्धारित सीमा में ही ऑटो का संचालन करने की हिदायत दी गई है। नियमानुसार ऑटो एवं बसों का संचालन न करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत संबाधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी बैठक तक सभी ऑटो रूट का निर्धारण किया जाएगा। जिससे यातायात व्यवस्थाओ का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके।