मंडला :- पेंशनर्स एसोसिएशन जिला मंडला की इकाई रामनगर के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल प्रसाद उसराठे के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप अल्पावधि में 27 पेंषनरों को पेंशनर्स एसोसिएशन का आजीवन सदस्य बनाया गया। नवागत पेंशनरों के सम्मानार्थ रामनगर के हॉलीक्रास विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष व उपप्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता, रामनगर इकाई के पूर्व अध्यक्ष नारायण प्रसाद ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, जिला सचिव बलराम पाल, कोषाध्यक्ष
एस.एन. अली, तहसील मण्डला अध्यक्ष नागेन्द्रनाथ चौरसिया, पदमी अध्यक्ष भगवानदास ठाकुर, टिकरवारा कार्यकारी अध्यक्ष जवाहर लाल पटेल, मण्डला तहसील उपाध्यक्ष कमल सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। अध्यक्ष रामनगर आयोध्या प्रसाद ठाकुर ने अपने प्रतिवेदन के माध्यम से पेंशनरों को संगठन से जोड़ने हेतु किय गये प्रयासों व भावी रणनीति से अवगत कराया। उनका मत था कि पेंशनरों को सामाजिक गतिविधियों, ग्राम के विकास व स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कार्य करना चाहिए। उनकी वेदना यह भी थी कि मंडला जाने के लिए मधपुरी मार्ग अत्याधिक जर्जर हो जाने तथा बस्ती से मोटर स्टेंड अधिक दूर होने के कारण पेंशनर वृद्धों, बीमार-लाचार, अशक्तजनों को वहां तक पहुंचने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं। उसके सुधार हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधयों के साथ पेंशनरों को भी आगे आना होगा। उद्बोधन की श्रंखला में नागेन्द्रनाथ चौरसिया, भगवानदास ठाकुर, एन.पी. ठाकुर व रामकुमार दुबे ने अवगत कराया कि संगठन के माध्यम से क्षेत्र के पेंषनरों में जाग्रति आवेगी तथा पेंषनर्स सामूहिक रूप से क्षेत्र की समस्या के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों व प्रशासन पर दबाव डाल सकेंगे।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा किये गये संघर्ष व उसके परिणाम स्वरूप प्राप्त उपलब्धियों का उल्लेख किया, उन्होंने उदासीन व तटस्त रहने वाले पेंशनर्स का आव्हान करते हुये कहा कि उदासीनता का परित्याग कर संगठन के द्वारा किये जाने वाले आंदोलनों व गतिविधियों पर सक्रिय रूप से भाग लेंवे। संख्या बल के आधार पर ही शासन को हम पेंशनरों के हितों के लिए सोचने के लिए विवश कर सकते हैं। संघर्ष के बलबूते शासन से मंहगाई राहत 42 प्रतिषत स्वीकृत कराने में सफल रहे हैं, किन्तु हमारी अन्य मांगे यथा – स्वास्थ्य बीमा योजना, 49 (6) धारा समाप्त करना व 30 जून को सेवानिवृत्त पेंशनरों6 के लिए छत्तीसगढ़ शासन के अनुरूप आदेष जारी करने के लिए किये जाने संघर्ष हेतु हमें तैयार रहना है।
मंचाषीन अतिथियों के द्वारा नवागत 27 पेंशनरों का साल श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष रामनगर ए.पी. ठाकुर, सचिव रामकुमार दुबे तथा संरक्षक बलदेव राणा के द्वारा भी मंचासीन अतिथियों को साल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महासिंह सैयाम, भागचंद झारिया, रामप्रसाद झारिया, देवेन्द्र कुमार नेवले, असाढू लाल बरमैया, रामपाल सैयाम, हजारी लाल गुमास्ता, श्रीमति शिवकुमारी,
श्रीमति दुलारी बाई व अनेकों पेंषनरों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।