मंडला :- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार चुनावी साल में अपने प्रदेश की सभी जिलों की बहनों को सरकारी योजना का लाभ देने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। लेकिन प्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में ग्राम पंचायत तिंदनी के रोजगार सहायक ने एक आदिवासी महिला को सरकारी पोर्टल में मृत घोषित कर दिया है। जिसके चलते आदिवासी महिला खुद को जिंदा साबित करने सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। लेकिन हैरत की बात है की अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
दरअसल मंडला जनपद की ग्राम पंचायत तिन्द्नी में दिनांक 04/05/2019 को मालती बाई धुर्वे को मृत घोषित कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्टिंग सम्बंधित पोर्टल में रोजगार सहायक द्वारा दिनांक 07/10/2019 को दर्ज कर दी गई है जबकि उक्त महिला जीवित है और समग्र परिवार आईडी क्रं. 29017059 से मालती बाई धुर्वे आईडी क्रं. 136815703 का नाम गायब कर दिया गया है I 04 साल से महिला ग्राम पंचायत जाकर बता रही है कि मैं ज़िंदा हूँ मुझे शासकीय योजना का लाभ दिलाएं लेकिन जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं हैं I इस दौरान वर्तमान सरपंच शैलेन्द्र सिंह द्वारा रोजगार सहायक को इस सन्दर्भ में बोला भी गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है I स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यहाँ के रोजगार सहायक से लोग परेशान हैं कार्यालय से नदारद रहते हैं लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं I सरपंच एवं मुख्य सचिव और ग्रामीणजन रोजगार सहायक का इंतज़ार करते रहते हैं लेकिन ये कब कार्यालय आते जाते हैं पता ही नहीं चलता I आपको बता दें कि 17 सितम्बर को प्रदेश के सभी ग्रामपंचायत कार्यालयों में मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास के फॉर्म जमा करने का शुभारम्भ किया गया है किन्तु इस ग्राम पंचायत में एक भी फॉर्म जमा नहीं हुए हैं I