*नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी की बैठक संपन्न*
*बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान*
डिंडोरी:- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला डिंडोरी की नवीन कार्यकारिणी घोषित होने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आहूत की गई जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, जिला महामंत्री जय सिंह मरावी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश परस्ते,जिला मंत्री कीर्ति गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के पूर्व अतिथियों के द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तेलीय चित्र पर दीप प्रज्वलकर माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए हम ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जो देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है युवा मोर्चा के कार्यकारिणी घोषित होने के उपरांत हम सभी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में हर मतदान केंद्रों में विजय बनाना है। बैठक को संबोधित करते हुए पंकज सिंह तेकाम ने कहा कि हम सभी युवा जोश के साथ मतदान केंद्रो में 20-20 युवाओं की टोली बनाकर मतदान केन्द्र को सशक्त करना है। साथ ही हमारी हमारी केंद्र एवं राज्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करना है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश परस्ते ने संबोधित करते हुए कहा की हम युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का कार्य निरंतर करते रहेंगे भारतीय जनता पार्टी केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य में शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व में विकास की राह पर चलते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है।जिला महामंत्री जय सिंह मरावी ने कहा की हम दीनदयाल उपाध्याय जी के राह पर चलते हुए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हैं और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास हमारी सरकार लगातार कर रही है।
कार्यक्रम की पश्चात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एवं राजा शकर शाह , रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्त दान शिविर का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया जिसमे सभी पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में जिला उपाध्यक्ष बलराम राठौर,मंडल अध्यक्ष सरजू ठाकुर, नगर महामंत्री प्रदीप दुबे, नगर मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी, हुस्जेफा अली, पंकज साहू, तरुण कुमार परमार ने रक्त दान किया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला जिला महामंत्री हरिहरन रजक एवं आभार जिला महामंत्री प्रिंस नगाइच ने व्यक्त किया।
उक्त बैठक में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन, आईटी प्रभारी राहुल पांडे, मंडल मंत्री शैलेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम राठौर, कैलाश मरावी, धीरेंद्र चक्रवर्ती, जिला महामंत्री, हरिहरन रजक, प्रिंस नागाईच, जिला मंत्री मनी सैनी, सौरभ सोनी, आकाश केसवानी, सतेंद्र ठाकुर, जिला कार्यालय मंत्री पवन ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा, सह कार्यालय मंत्री तुलाराम प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी कान्हा शर्मा, सहप्रभारी प्रह्लाद ख्याम, यूमो मंडल अध्यक्ष सरजू ठाकुर, शैकी चंद्रोल, शिवनारायण यादव, सुशील यादव सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।