डेस्क : सेवा जोहार
डिंडोरी :- वर्ष 2023 मध्यप्रदेश का चुनावी साल है,भारतीय जनता पार्टी ने डिंडोरी जिला की शहपुरा सीट के लिए ओमप्रकाश धुर्वे को अपने केंडिकेट फाइनल कर मैदान में उतार दिया है। ओमप्रकाश धुर्वे किसी पहचान के मोहताज नही है। चुनावी समर में गाँव की डगर बड़े ही चुनोती पूर्ण मानकर शहपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर पहुँच रहे है। जिन्हें जनता का प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है। ओमप्रकाश धुर्वे विशेष रणनीति के तहत इस बार का चुनाव लड़ने उतरे है ।
इसी कड़ी में सघन जनसंपर्क करते हुए भाजपा के शहपुरा सीट के उम्मीदवार के रूप में ओमप्रकाश धुर्वे अमरपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम हथकठा और चारपानी पहुँचे जहाँ ग्रामीण जनों ने ओमप्रकाश धुर्वे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उनके उद्बोधन को गम्भीरता से सुना। ओमप्रकाश धुर्वे ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए ग्रामीण जनों से भाजपा सरकार के पक्ष में बहुमूल्य आशीर्वाद देते की बात कही।