मंडला:- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज अंजनिया में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने शैक्षणिक खेलों का आयोजन किया। खेलों के आयोजन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए नैतिक मतदान का संदेश दिया गया। पहल संकुल स्तरीय महिला संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिला कबड्डी, बाधा दौड़ तथा रिंगबॉल के जरिए विविध खेल आयोजित हुए। महिलाओं के इस खेल आयोजन में अंजनिया तथा समीपी ग्रामों के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया।