मंडला से दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
मंडला :- एक तरफ जहां पूरे देश मे तिरंगा झंडा यात्रा निकाली जा रही, वही एक ऐसा नजारा मध्यप्रदेश के मंडला महाराजपुर स्टेशन के मंडला फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन का सामने आया है जहाँ शान से लहराने वाला तिरंगा अब फट चुका है ,आकार में बड़े होने के कारण वो एक तरफ से लटक कर फट गया हैं । कई दिनों से तिरंगा दिन भर हवा में झूलता रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया , ये सीधे-सीधे तिरंगे का अपमान है।
कई वर्षों बाद ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन की सौगात मंडला वासियों को मिली हैं ,कुछ ट्रेनें भी चल रही हैं लोगो का आवागमन भी हो रहा हैं ..लोग जरूर देख रहे हैं इस फटे तिरंगे झंडे को जो की शान से लहरा रहा हैं लेकिन रेलवे अधिकारियों को इसकी भनक भी नही ..इस तिरंगे झंडे की ऊंचाई 100 फिट के करीब हैं औऱ हमारे तिरंगा झंडा भी बहुत बड़ा हैं ..जब से नवीन रेलवे स्टेशन की शुरुवात हुई हैं तब से यह तिरंगा लहरा रहा हैं । इस रेलवे स्टेशन का शुभारंभ मंडला के सांसद औऱ केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की थी।
आज जब कुछः लोगो की नजर पडी तो लोगो को बहुत दुख हुआ की तिरंगे की आन बान शान के लिये एक सीमा पर देश की रक्षा करने वाला सिपाही अपने प्राणों की आहुति दे देता हैं लेकिन यहा का नजारा ही कुछ औऱ हैं झंडे को देख लोगो मे आक्रोश नजर आ रहा