डिंडोरी : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा में निकाली जा रही 1400 किलोमीटर की जन आक्रोश यात्रा आज जिला डिंडोरी में प्रवेश करेगी।
विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं । कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार, महंगाई ,बेरोजगारी, आदिवासियों पर अत्याचार एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा आज दिनांक 25/ 9/ 23 को अनूपपुर जिले से डिंडोरी जिले के चंदन घाट में प्रवेश करेगी । यात्रा का स्वागत पूर्व मंत्री एवं डिंडोरी विधायक डिंडोरी ओंकार सिंह मरकाम के नेतृत्व में किया जाएगा। यात्रा सागर टोला होते हुए समनापुर तिराहा डिंडोरी पहुंचेगी उसके बाद विशाल रैली पुरानी डिंडोरी होते हुए रानी अवंती बाई चौक बस स्टैंड पहुंचेगी जहां विशाल आम सभा का आयोजन किया गया है,यात्रा का अगला पड़ाव दिनांक 26 /9/ 2023 को समनापुर विकासखंड होते हुए जिला मंडला के बिछिया विधानसभा में प्रवेश करेगी। इस जनआक्रोश यात्रा में बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आव्हान किया गया है।