मंडला :- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तारतम्य में आदर्श आचरण संहिता के संबंध में जिला स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला योजना भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव से संबंधित दायित्वों को गंभीरता से समझें तथा आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाती है जो निर्वाचन संपन्न होने तक लागू रहती है। निष्पक्षता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन कराना लोकसेवकों का दायित्व है। उन्होंने संपत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण, वाहन एवं विश्राम गृह, निर्वाचन व्यय, शिकायत प्रकोष्ठ, कंट्रोल रूम संचालन, धारा 144 तथा एमसीएमसी के कार्य आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कुशल प्रशिक्षक डॉ. टीपी मिश्रा, डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव एवं डॉ. डीके रोहिताष ने पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से चुनाव आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।