मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित 94 तीर्थयात्री 27 सितंबर को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होंगे
डिंडोरी :- प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बैद्यनाथ वासनिक ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों से चयनित 94 तीर्थ यात्री 27 सितंबर 2023 को जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होंगे। उन्होंने सभी चयनित तीर्थयात्रियो से अपील की है कि अपने-अपने ऑरिजनल आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ 27 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। तीर्थयात्री दस्तावेजों के अलावा अपनी दवाईयां और कपडों के साथ अन्य जरूरी दैनिक उपयोग की सामग्री ही रखें, जिससे यात्रा सुगम हो। सभी तीर्थयात्रियों का सत्यापन करने के बाद शाम 04 बजे तीर्थयात्रियों की बसों को जबलपुर के लिए रवाना किया जाएगा।
जबलपुर में रात्रि 11 बजे तीर्थयात्री निर्धारित विशेष ट्रेन से जगन्नाथ पुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। अधिक जानकारी के लिए चयनित तीर्थयात्री प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बैद्यनाथ वासनिक के मो. 93293-03850 और शैलेन्द्र कुमार सिंगरहा के मो. 9407076307 व कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित धर्मस्व शाखा रूम नं. 11 में संपर्क कर सकते हैं।