डेस्क सेवाजोहार मप्र,छग :-
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सोमवार की देर शाम मध्यप्रदेश के 39 विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें निवास विधानसभा से फग्गनसिंह कुलस्ते को टिकिट दी है तो वही डिंडोरी विधानसभा से पंकज सिंह तेकाम को मैदान में उतारा है।
देखे सूची