डिंडोरी : भाजपा के नेता केवल लूट खसोट में लगे है ,आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे है कही पेशाब कांड,तो कहीं चप्पलो से पिटाई करने में लगे है।ओ बी सी समाज के हक को छीन रहे है।भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को खदेड़ा जा रहा है।अधिकारियों के संरक्षण में यात्रा चल रही है।आचार संहिता लगने दीजिए फिर देखना कितने लोग भाजपा के साथ चलते है।ये कहना है पूर्व कैबिनेट मंत्री जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल का।दरअसल कमलेश्वर पटेल मुख्य बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन काल में 28 हजार आदिवासियों पर मुकदमे दर्ज किए गए है।अनुसूचित जाति के लोगो पर भी अत्याचार किया जा रहा है।प्रदेश को कर्जदार बनाने में लगे है।मुख्यमंत्री घोषणा पर घोषणा किए जा रहे है।
भोपाल न जाकर डिंडोरी में जनाक्रोश यात्रा में जुटी जनता यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब।डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम ने आरोप लगाया कि भोपाल में प्रधानमंत्री की सभा में पूरा प्रशासन लगा हुआ है डिंडोरी जिले के लोगो को बसो में भरकर ले गए है।जिला प्रशासन और भाजपा के लोगो की कोशिश थी की जन आक्रोश यात्रा में लोग शामिल न हो पाए लेकिन ये जन समूह इस बात का गवाह है कि डिंडोरी जिले के लोग भाजपा की सरकार से उनकी नीतियों और अत्याचार से नाराज है।षड्यंत्र कर आदिवासियों को फसाने का काम कर रहें है।
प्रधानमंत्री सनातन विरोधी है : ओमकार
विधायक ओमकार मरकाम ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन विरोधी है।खुद की माता का अंतिम संस्कार कर फिर कार्यक्रम में आ गए । सनातन धर्म का पालन नहीं किया ।इससे अच्छा होता कि अपने छोटे भाई को मां का अंतिम संस्कार करने देते ।पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री कुलदीप नागरा ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी की टीम में कमलेश्वर पटेल ,ओमकार मरकाम दो रत्न है इनके कंधे में बहुत बड़ी जवाबदारी है।इसलिए अब इनको जिताने की जिम्मेदारी अब आप लोगो की है।