Monday, July 7, 2025

मोदी भक्ति : युवा कांग्रेसी का दिल कैसे मोदी पर आया,कहा आज चांद से लेकर सूरज तक भगवा छाया

डिंडोरी :आपने भक्तों की सूची में कई ऐसे नाम सुने होंगे जिन्हें प्रदेश और दुनिया जानती पहचानती है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसे भक्त की पहचान करवा रहे है जो मोदी के खिलाफ एक लफ्ज सुनना पसंद नही करते है,भले ही सामने वाले को बुरा लग जाये,नाम है शरद शर्मा जो वर्ष 2008 में डिंडोरी नगर में कांग्रेस युवा अध्यक्ष का पद सफलतम 6 वर्ष संभाले ,यह उस दौर की बात है जब युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह मरकाम रहे। लेकिन देश की सियासत में मोदी के आने से जो बदलाव हुआ और देश हित व विकास को लेकर निर्णय लेने की नरेंद्र मोदी की क्षमता ने कांग्रेसी युवा नेता शरद शर्मा को ऐसा प्रभावित किया कि उन्होंने वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी को ही छोड़ दिया और दो साल शांति से मोदी के निर्णय ओर काम करने का तरीका देखते रहे।

सेवा जोहार टीम से बात करने के दौरान डिंडोरी के मोदी भक्त शरद शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में कार्यकर्ता के रूप में भाजपा में शामिल हुए और आज प्रवक्ता के पद पर है। शरद बताते है कि वे मोदी के खिलाफ एक शब्द सुनना पसंद नही करते है। अगर कोई सार्वजनिक जगहों पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ कहता भी है तो उनका काउंटर करने से पीछे नही हटते है। शरद शर्मा आगे कहते है कि मोदी ने देश हित मे जो कठोर निर्णय लिया उसका में कायल हो गया,जो गरीब और आमजनता के लिए जनकल्याणकारी योजना बनाई वह दिल को छू गई। आज गरीब के सिर पर छत है,उनका आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज फ्री हो रहा है,राशन फ्री मिल रहा है,कोरोना काल मे मुफ्त दवाई देश विदेश में पहुँचाई। ऐसे कई अनगिनत उपलब्धियां है मोदी सरकार की जो शरद शर्मा को कायल कर गई। सडको की तुलना कांग्रेस शासन काल और भाजपा शासन काल की बताई। जहाँ साईकल नही चल पाती थी आज कार दौड़ रही है।

मोदी भक्त शरद शर्मा कहते है कि गाँव गाँव जाकर नरेंद्र मोदी शासन काल के कल्याणकारी योजनाओं को बताकर भाजपा के पक्ष में अपना आशीर्वाद देने के लिए जनता से अपील करेंगे। चांद से लेकर सूरज तक हमारा देश पहुँच गया है यह सब मोदी सरकार के बदौलत है । हम सभी देश को भगवामय बनाएंगे यह मोदी भक्त का संकल्प है ।

जानकारी शरद शर्मा के बताए अनुसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे