वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
कांग्रेस नेत्रियां के विवाद को सुलझाने की बजाय लोग वीडियो बनाते दिखे
डिंडोरी :- रविवार के दिन शहपुरा में दो कांग्रेस नेत्रियां चंद्रकला परस्ते एवं संतोषी साहू महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जनाक्रोश यात्रा के मंच पर कांग्रेस के दिग्गजों के सामने ही मंच पर आपस में भिड़ गई और पूर्व मंत्री जी का भाषण चलता रहा ,इस दौरान जो तस्वीरें और वीडियो हमे प्राप्त हुए है उसमे स्पष्ट तौर पर महिला नेत्रियों को आपस में लड़ते – झगड़ते और अमर्यादित भाषा का उपयोग करते देखा जा सकता है।इस दौरान यात्रा प्रभारी कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलेश्वर पटेल,पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदस्य केंद्रीय चुनाव समिति ओमकार सिंह मरकाम सहित शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी बीच बचाव करते नजर आए।बता दे की इस दरमियान हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय जनसमुदाय इस नजारे को खुली आंखों से देख रहा था।
क्या है विवाद का कारण — सूत्रों की माने तो इस विवाद और फसाद की सारी जड़ एक सोशल मीडिया पोस्ट थी,जिसे लेकर पहले कहा – सुनी हुई और फिर झीना — झपटी तक जा पहुंची। महिला कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक दूसरी कांग्रेस नेत्री ने कुछ आपत्ति जनक टिप्पणियां की थी,जिसका वीडियो महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष द्वारा वायरल किया गया था।जो की चंद्रकला परस्ते को नागवार गुजरा,इसके बाद दोनों कांग्रेस नेत्रियों द्वारा शहपुरा थाने में मामला दर्ज कराए जाने की बात सामने आ रही थी,लेकिन जब हमने रात 08: 26 बजे शहपुरा थाना प्रभारी के . एस. परते से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया की फिलहाल अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।वही जब हमने कांग्रेस नेत्री चंद्रकला परस्ते पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कर्नाटक चुनाव प्रभारी से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने यह बताया की दिव्यांग मामले को लेकर जब हमने महिला कांग्रेस अध्यक्ष से नॉर्मल चर्चा की तो वह भड़क उठी एवं मेरे साथ झीना – झपटी की,जिसकी शिकायत न किए जान को लेकर उनके ऊपर राजनीतिक दबाब बनाने का प्रयास किया गया,लेकिन जब बात आगे बढ़ते देखी तो फिर वह आवेदन बना रही है ताकि मामला दर्ज किया जा सके।
वीडियो बना रहे थे सदस्य केंद्रीय चुनाव समिति — इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की बजाय प्रदेश k पूर्व कैबिनेट मंत्री ,क्षेत्रीय विधायक व सदस्य केंद्रीय चुनाव समिति ओमकार मरकाम वीडियो बना रहे थे।जिसे लेकर सोशल मीडिया में लोग चुटकियां लेते नजर आए।बता दें की पूरा मामला ओमकार मरकाम के भतीजे द्वारा दिव्यांग से क्रय की गई भूमि को लेकर उपजा था ,जिसे लेकर ओमकार मरकाम ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दो रोज पूर्व ही अपना पक्ष रखा था।