Monday, July 7, 2025

डिंडोरी आयेंगे सीएम शिवराज, शहपुरा की जनता ने लगाई है आस,जिला बनने की मिलेंगी सौगात ?

शहपुरा से भीमशंकर साहू की रिपोर्ट

डिंडोरी /शहपुरा :- मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल डिंडोरी जिले के शहपुरा को जिला बनाने की मांग सन 1977 से चल रही है। इसके लिए यहां के लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन , रैली, प्रदर्शन जैसे आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद की। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। विधानसभा चुनाव नजदीक है और क्षेत्र की जनमांग अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। जनता अब कहने लगी है जिला नहीं तो वोट नहीं। इसका सीधा सा मतलब यह है कि जनता अब मौजूदा सरकार का विरोध करेगी। इसका खामियाजा शिवराज सरकार और भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे को उठाना पड़ सकता है। पिछले चुनाव की बात करें तो यहां से वर्ष 2018 के चुनाव में ओमप्रकाश धुर्वे लगभग 34 हजार वोटों से हार गए थे। इस बार जनता शिवराज सरकार और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे से यह उम्मीद लगाए बैठी है कि चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले शहपुरा जिला बन जाएगा । क्योंकि ओमप्रकाश धुर्वे ने भी जिला बनाने का समर्थन करते हुए कहा था कि मैं इसका समर्थन करता हूं। अब लोग चुनाव आचार संहिता से पहले उस पल का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब सीएम शिवराज सिंह चौहान शहपुरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे?

शहपुरा क्षेत्र की जनता के अनुरूप काम करने पर ही शिवराज सरकार और भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे को विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। अन्यथा फिर से उन्हें निराशा ही हाथ लगने की प्रबल संभावना रहेगी।
6 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डिण्डौरी दौरा कार्यक्रम का प्रोटोकाॅल जारी है। जिससे शहपुरा क्षेत्र के लोग अब यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान शहपुरा को जिला बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे