डिंडौरी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 06 अक्टूबर 2023 को डिंडौरी में आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरण एवं जनजातीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में छः जनजातीय होनहारों को सम्मानित करेंगे।
जिसमें सम्पतिया उईके पूर्व राज्यसभा सांसद को रानी दुर्गावती सम्मान, बुधपाल सिंह ठाकुर को वीर शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह सम्मान, डॉ. तापस चकमा को ठक्कर बापा सम्मान, राजाराम कटारा को जननायक टंट्या भील सम्मान, स्व. राजाराम वास्कले को मरणोपरांत बादल भोई सम्मान और सीमा अलावा को जनगण श्याम सम्मान से सम्मानित करेंगे।