डिंडोरी :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडोरी पहुँचे इस दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो शासकीय चन्द्रविजय कालेज तिराहा से पुलिस लाइन कार्यक्रम इस्थल तक निकला।मुख्यमंत्री के रोडशो के दौरान उनका जगह जगह स्वागत किया गया और फूलों की बरसा की गई। जैसे ही शिवराज सिंह चौहान का काफिला भाजपा कार्यालय के आगे निकला उसी दौरान महिला अतिथि विद्वान मुख्यमंत्री शिवराज को अपना ज्ञापन देने जोर जोर से चीखने लगी ,मुख्यमंत्री ने रोडशो रुकवा कर अतिथि विद्वानों का ज्ञापन लिया और आगे निकल कार्यक्रम स्थल के लिये निकल गए ,इस दौरान महिला अतिथि विद्वानों ने चीखते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि कुछ नही हुआ हमारा,हम बर्बाद हो गए ।
महिला अतिथि विद्वान उत्तेजित हो उठी और मुख्यमंत्री शिवराज पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की बहनों के भाई कहते है शिवराज सिंह और महापंचायत बुलवाकर हमारे साथ धोखा किया है,हमने मिलने का समय मांगा था लेकिन नही मिलने दिया गया हमारी मांग है कि हमारा भविष्य सुरक्षित किया जाए,नही तो हम यही अपनी जान दे देंगे
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडोरी पहुँचकर चरण पादुका कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे है,जिन्हें देखने व सुनने जिले भर से बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम इस्थल सुबह से पहुँच गए है