दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
डिंडोरी : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे नेता जी उस समय हक्के बक्के रह गए जब गांव के बच्चों ने उन्हें पूरी तरह से घेर लिया,जब तक नेता जी कुछ समझ पाते तब तक नेता जी को लेकर बच्चों ने जोर जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा माजरा डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते से जुड़ा है। रुदेश अपने कार्यकर्ताओं के साथ समनापुर जनपद क्षेत्र के किसी गाँव मे जब चुनावी प्रचार के दौरान मिलने पहुँचे तो गाँव कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी ,गाँव के ढेर सारे बच्चें रुदेश को अपने बीच आता देख खुशी से झूम उठे और रुदेश तेजी से अपने कदम बच्चों की तरफ बढ़ाते हुए पहुँचे तो बच्चों में रुदेश पर अपना सारा प्यार उड़ेल दिया मानो सालो से रुदेश से मिलने की इच्छा जता रहे थे। गाँव के बच्चों ने रुदेश का हाथ पकड़ कर जमकर समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे इसे देख गाँव के बड़े बुजुर्गों में अलग ही महौल रुदेश के प्रति बनने लगा।
निर्दलीय मैदान में रुदेश — आपको बता दे कि रुदेश परस्ते वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है जो कांग्रेस से जुड़े है और उन्होंने कांग्रेस से डिंडोरी विधानसभा से टिकिट की मांग की थी और नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। रुदेश परस्ते चुनावी कैम्पेन करते हुए रोजाना अलग अलग गाँव जनता के बीच पहुँच रहे है और उन्हें अपने चुनावी उद्देश्य के बारे में बता रहे है।
वही रुदेश के खिलाफ कांग्रेस से ओमकार सिंह मरकाम तो भाजपा के पंकज तेकाम मैदान में उतर रहे है,मुकाबला बेहद ही रोचक रहने की उम्मीद है। लेकिन जिस तरह से गाँव के बच्चों का रुदेश के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है उससे विरोधी खेमे की जरूर चुनावी टेंशन बढ़ने वाली है।
चुनावी ख़बर और विश्लेषण के लिए बने रहिये सेवाजोहार (मप्र,छग) के साथ