डिंडोरी : जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते मुसीबत की घड़ी में साथ खड़े नजर आते हैं ये तस्वीरेदरअसल शनिवार की शाम पिंडरुखी निवासी ओमप्रकाश मरावी की 8 साल की बेटी रश्मि बिजली की तार की चपेट में आने से झुलस गई थी।सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची के इलाज की व्यवस्था की,इसी दौरान उन्हे जानकारी मिली कि झिलमिला निवासी शैलेन्द्र मरावी का 10 महीने का बेटा हिमांश घर मे खेलते खेलते पानी के टब में डूब गया था।जिससे उसके फेफड़ों में पानी भर गया और बच्चे की जान को खतरा है।इस बाबद रुदेश परस्ते ने डॉ गौतम के साथ हिमांश के परिजनों से बात की और PICU में भर्ती कराया।लेकिन यहाँ वेंटिलेटर उपकरण खराब होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत बच्चे को जबलपुर भिजवाया।जहां अब हिमांश की हालत में सुधार हो रहा है।इसके साथ ही करेंट की चपेट में आई रश्मि को भी PICU में भर्ती कराया गया है।उसके स्वास्थ में भी सुधार हो रहा है।लगभग 3 घण्टे तक जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते बच्चों के उपचार हेतु जिला अस्पताल में मौजूद रहे और चिकित्सकों से बेहतर उपचार हेतु चर्चा करते रहे।
PICU के दौनो वेंटिलेटर बंद
बच्चों को नाजुक हालत में PICU लेकर पहुंचे परिजनों को मालूम हुआ कि यहाँ की दौनो वेंटिलेटर मशीन में खराबी है।इस बाबद जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने नाराजगी जताई है और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने कहा है कि बच्चों के वार्ड में ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है।जिसको बर्दास्त नहीं किया जा सकता।हालांकि फ़ोन पर चर्चा करने के बाद डॉ सुरेश मरावी और प्रशिक्षित स्टाफ फौरन ही PICU पहुंचा और कृत्रिम ऑक्सीजन के जरिये मासूम हिमांश का उपचार किया।