डिंडोरी : जिले के शिक्षा विभाग सी एम राइज विद्यालय डिंडोरी (धनुवासागर) का पीपुल्स टीम भोपाल द्वारा 20.10.2023 को विद्यालय की शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया । टीम के सदस्य मोनू पटेल द्वारा सी एम राइज की अवधारणा के आधार पर विभिन्न कक्षाओं के अध्यापन कार्य शिक्षक सहायक सामग्री प्रिंट रिच,पाठ योजना,कोल्ड कॉलिंग , थिंक पेयर एंड शेयर(TPS),तथा SLT का सूक्ष्मता से अवलोकन तथा आवश्यक मार्गदर्शन विषय शिक्षक को प्रदान किया गया मोनू पटेल द्वारा विद्यालय की प्रार्थना सभा तथा कॉरिडोर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रदर्शित पाठ सामग्री एवं शैक्षणिक सामग्री की प्रशंसा की गई साथ ही स्कूल लीडर्स व समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ की बैठक आयोजित की गई,बैठक में शिक्षक डायरी,विद्यार्थी डायरी, प्रिंट रिच, हुक,कोल्ड कॉलिंग पुस्तकालय,प्रयोगशाला रीडिंग करना सर्कल टाइम में की जाने वाली मनोरंजन गतिविधि की सराहना की गई तथा कुछ अन्य नवीन तरीके से भी इनके आयोजन के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जोहन सिंह मरकाम, उपप्राचार्य मोहन विश्वकर्मा एवं समस्त स्टाफ के द्वारा पीपुल्स टीम के सदस्य मोनू पटेल का आभार व्यक्त किया गया।