डिंडोरी : विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये जिले में नियुक्त व्यय प्रेक्षक सी. अरूणोदय के द्वारा आज एफ एस टी एवं एस एस टी चेक पोस्ट मुड़की थाना डिंडौरी एवं एफ एस टी एवं एस एस टी चेक पोस्ट सागर टोला थाना गाड़ासरई का निरीक्षण किया गया। एवं चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मचारी/अधिकारियों से चर्चा की गई एवं उन्हें निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दुर्गेश नंदन हजारिया, सहायक व्यय प्रेक्षक शरद मरावी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 103 डिंडौरी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार सिंह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 104 शहपुरा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।