Monday, July 7, 2025

मंडला युवम परिवार द्वारा वृंदावन में निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर की बनाई गई मनमोह झांकी,दर्शन करने उमड़ रहा जनसैलाब

विश्व के सबसे ऊंचे वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की झांकी का दर्शन करने उमड़ रहा जनसैलाब

मंडला : मां शारदेय नवरात्र चल रहा है। मंडला में जगह जगह सुंदर सुंदर देवी दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। साथ ही साज सज्जा की भव्यता देखते ही बनती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनमोहक साज सज्जा से पूरा मंडला शहर जगमगा रहा है। ऐसा ही नजारा जिला पंचायत के सामने स्थानीय गार्डन में देखने को मिल रहा है जहां युवम परिवार द्वारा माता रानी की सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है। यहां भव्य वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की झांकी का निर्माण कर देवी की स्थापना की गई है। आपको बता दें कि इस्कॉन चंद्रोदय मंदिर जो कि वृंदावन में अभी निर्माणाधीन है बताया गया की यह मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है। युवम परिवार जो कि लगातार पिछले 23 वर्षों से दुर्गोत्सव का आयोजन करते आ रहा है पिछले वर्षो तक गरबा एवं अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करते आए हैं इस वर्ष जगह की कमी होने के कारण अन्य धार्मिक कार्य ना करते हुए चंद्रोदय मंदिर का निर्माण किया गया है। जो कि बहुत ही विशाल एवं मनमोहक नजर आ रहा है।


आपको बता दें कि चंद्रोदय मंदिर की झांकी का निर्माण विश्वकर्मा फ्लावर & डेकोरेशन की टीम द्वारा किया गया है। विश्वकर्मा फ्लावर & डेकोरेशन फर्म के प्रमुख ललित विश्वकर्मा जो कि पिछले 14 वर्षों से यह काम करते आ रहे हैं और विगत 10 वर्षों से युवम परिवार के लिए साज सज्जा का कार्य करते चले आ रहे हैं। इनको जब चंद्रोदय मंदिर के विषय में बताया तो काफी मंथन करके 24 दिनों में दिन रात मेहनत कर टीम के साथ मिलकर मंदिर की मनमोहक झांकी बना दी। लोहे व कपड़े से बनी इस झांकी में लगभग दो लाख पचास हजार रुपए का खर्च आया।

युवम परिवार के प्रमुख सदस्य

आलोक खरया, आनंद राय, पदम शर्मा, आशु दुबे, क्रांति बड़ोनिया, राजा रावत, राजा मोदी, सुनील यादव, जगत मरावी, रितेश गुप्ता, बंटी गुप्ता, मोनू तपा, ज्ञानू गुप्ता, ललित विश्वकर्मा, शैलेश खंडेलवाल, सुयंक श्रीवास्तव, आशीष विश्वकर्मा, प्रदीप शिवहरे, विजय गुप्ता, अमृतपाल शेंखो, संदीप साहू, सुरेंद्र पमनानी, बल्लू जसवानी,निखिल सुहाने,मुकेश तिलगाम, पारस मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे