मंडला : विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से गठित फ्लाइंग स्कॉट तथा स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा क्षेत्रों का लगातार भ्रमण तथा चैकपोस्ट के माध्यम से निरीक्षण एवं निगरानी का कार्य करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम जारगी में सोना-चांदी के जेवर एवं नगदी जब्त किए गए हैं तथा चाबी में बड़ी मात्रा में महुआ जब्त किया गया है।
11 किलो चाँदी और 42 ग्राम सोने के जेवर तथा 40 हजार 400 रूपए जब्त : इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर की रात्रि में एसएसटी टीम द्वारा ग्राम जारगी में वाहन क्रं. एमपी 20 सीजी 2628 की तलाशी ली गई जिसमें वेदांत सोनी उम्र 23 वर्ष सराफा बाजार मंडला के पास से 11.715 किलो चाँदी के जेवर, 42.60 ग्राम सोने के जेवर तथा 40 हजार 400 रूपए नगद जब्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।
चाबी में 29 क्विंटल महुआ बरामद : एसएसटी जांच नाका चाबी में वाहन चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5052 को चैक करने पर उक्त वाहन में करीब 29 क्विंटल महुआ भरा था। उक्त वाहन के चालक सत्यनारायण पिता त्रिवेणी उम्र 39 वर्ष निवासी महदेवा जयसिंह नगर जिला शहडोल द्वारा वाहन में भरे हुए महुआ के संबंध में किसी प्रकार के कागजात पेश नहीं किये गए। जिस पर उक्त वाहन एवं चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।