राजनैतिक करियर पर ग्रहण लगाने वालों को क्या छोड़ेंगे शिवराज !
डेस्क सेवाजोहार :- मंडला जिले से यह बड़ी खबर आ रही है कि भाजपा द्वारा मंडला से महिला प्रत्याशी सम्पतिया उइके को टिकिट दिए जाने के बाद मानो भूचाल सा आ गया है। सिटिंग एमएलए देव सिंह सैयाम ने तो धैर्यता का परिचय देते हुए संगठन सर्वोपरि का निर्णय स्वीकार कर लिया लेकिन पूर्व भाजपा विधायक व आदिवासी कद्दावर नेता शिवराज शाह शिवा भैया यह निर्णय शायद स्वीकार नही कर पाए और सोमवार की दोपहर मंडला भाजपा कार्यालय जाकर दंडवत प्रणाम कर कार्यालय सहित भाजपा पार्टी को अलविदा कह दिया।
शिवराज शाह यही नही रुके अपने बयानों में आरोप लगाते हुए उन्होंने फग्गन सिंह कुलस्ते और सम्पतिया उइके पर उनका राजनैतिक करियर को तबाह करने के गंभीर आरोप लगाए है। शिवराज शाह ने कहा है कि जिन्होंने 6वी अनुसूची का समर्थन किया है उन्हें मंडला की जनता जरूर हराएगी। शिवराज ने कहा कि मंडला,निवास यह दोनों सीट भाजपा हारेगी और उन्होंने मीडिया को दिए बयान में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है । शिवराज शाह के इस फैसले से भाजपा पार्टी सख्ते में आ गई है ।
बहरहाल देखना होगा कि शिवराज के इस फैसले को विधानसभा क्षेत्र की जनता कितना स्वीकार करती है।