मंडला :- एसएसटी टीम क्रमांक 2 चैक पोस्ट सांई ढाबा बालाघाट सिवनी तिराहा नैनपुर में चैकिंग के दौरान एक वाहन क्रमांक एमपी 15 एफएफ 5941 ग्रे रंग की फिएट कंपनी की पुंटो कार जो नागपुर सिवनी तरफ से मण्डला आ रही थी जिसे चैकपोस्ट दल द्वारा रोककर चैक किया गया। दौरान चैकिंग के गाड़ी में धीरज बोरकर उम्र 49 वर्ष निवासी शांति नगर थाना लकड़गंज जिला नागपुर के कब्जे में एक लाल महरून कलर का बैग मिला जिसे चैक करने पर एक सफेद कागज का बंडल लिपटा मिला जो शंका होने पर उसे चैक किया गया जिसमें नगदी 1 लाख 36 हजार रूपये मिले। उक्त राशि को रखने लाने ले जाने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो मौके पर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया उक्त कार्य म. प्र. विधान सभा चुनाव 2023 आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होना पाये जाने से एसएसटी दल क्रमांक 02 नैनपुर के व्दारा जप्त किया गया है।
उक्त कार्य में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी गोपाल प्रसाद नीलवंशी सहायक उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना नैनपुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीर सिंह टेकाम एवं आर 6 सुरेश जैतवार, आर 358 गोविंद कुमरे का विशेष योगदान रहा।