नामांकन रैली में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे शामिल
मंडला:-निवास विधानसभा सहित मंडला जिले के कार्यकर्ताओं मतदाताओं की उपस्थिति में फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री एवम मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ निशांत खरे की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में भारी संख्या में सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों और पदाधिकारियों के साथ आम जनमानस का जन सैलाब उमड़ पडा, निवास विधानसभा स्थल से लेकर अनुविभाग कार्यालय तक अपार जन सैलाब दिखाई दिया।
निवास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा आज की नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का जोश इस बात का गवाह है कि पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को जिताने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है।आज भारतीय जनता पार्टी को निवास विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर जन आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को गुमराह कर सत्ता हासिल करने का प्रयास किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा सेवा भाव के साथ आदिवासी समाज के विकास और उन्नति के लिए अनेक न केवल योजनाएं बनाई बल्कि उनको धरातल पर उतारा है और आदिवासी समाज को आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से सांस्कृतिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करे और मध्य प्रदेश का विकास का मार्ग प्रशस्त करें केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा निवास विधानसभा क्षेत्र छोटा नहीं बल्कि बड़ा है और जनता के आशीर्वाद ने यहां के नेतृत्व को बड़ा बनाया है उन्होंने कहा कि इस नामांकन रैली में सिर्फ शामिल नहीं हुआ हूं बल्कि मंडला जिले की जनता के दर्शन करने का अद्भुत सौभाग्य मिला है। आयोजित रैली में उन्होंने आव्हान किया कि मंडला जिले की तीनों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाएं।