डिंडोरी – जिले की शहपुरा सीट के लिए तोपसिंह मरावी निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के समर्थक मौजूद रहे। तोप सिंह मरावी कुछ दिन पहले कांग्रेस के जनाक्रोश रैली में शक्ति प्रदर्शन तक दिखा चुके है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी के नेताओ के संपर्क में थे लेकिन सर्वे में उनका नाम न आने से वे अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शहपुरा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करने डिंडोरी कलेक्ट्रेट पहुँचे।
देखें वीडियो :-
पेशे से शासकीय शिक्षक रहे तोपसिंह मरावी ने राजनीति के चलते और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के आश्वासन पर अपनी नोकरी से कुछ महीने पहले इस्तीफा दे दिया था और क्षेत्र में जनसंपर्क में जुट गए थे,लेकिन कांग्रेस ने शहपुरा से तोप सिंह मरावी की जगह सिटिंग एमएलए भूपेंद्र मरावी को टिकिट पुनः दे दिया । ऐसे में तोप सिंह मरावी कार्यकर्ताओ के कहने पर चुनाव लड़ने मैदान में उतर रहे है। अब तय शहपुरा क्षेत्र की जनता को करना है कि शहपुरा विधानसभा के लिए कौन सा व्यक्ति वह चुनती है।