त्रिकोणी मुकाबला के लिए तैयार गौड़वाना पार्टी
डिंडोरी – मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। आदिवासियों में गहरी पैठ रखने वाली गौड़वाना गणतंत्र पार्टी भी इस चुनावी मैदान में पूरे दम खम के साथ कूद चुकी है। बात डिंडोरी जिले की दो विधानसभा की करें तो गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते स्वयं डिंडोरी जिला की शहपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतर कर 30 अक्टूबर को अपना नामांकन फार्म दाखिल किया है।
वही करंजिया जनपद अध्यक्ष गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के युवा चेहरा चरण सिंह धुर्वे भी डिंडोरी विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ रहे है। चरण सिंह धुर्वे ने कहा कि इस बार न भाजपा न कांग्रेस इस बार गौड़वाना गणतंत्र पार्टी आदिवासी सीटों में जीत हासिल करेंगी।