मंडला :- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई इस साइकिल रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित अन्य अधिकारियों ने साइकिल चलाते हुए रैली में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साइकिल रैली के दौरान प्रतिभागियों ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने साइकिल में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर लगाए हुए थे। रैली में जिला स्तर पर तैयार किए गए मतदाता जागरूकता संबंधी गीत बजाए जा रहे थे।
ये रहे उपस्थित : इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर लालशाह जगेत, उप संचालक कृषि मधु अली, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल, ख्यातिलब्ध गायक श्याम बैरागी, कार्यपालन यंत्री पीएचई मनोज भास्कर, प्राचार्य रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वीरेन्द्र चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, मास्टर ट्रेनर श्रीकांत श्रीवास्तव, बीईओ मंडला कल्पना नामदेव, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पाण्डेय, अखिलेश उपाध्याय सहित संबंधित उपस्थित थे।