मंडला : नामांकन भरते समय काफिले में बिना वैध अनुमति के 2 वाहन पाए जाने पर मंडला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी डॉ. अशोक मर्सकोले को जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को नामांकन भरते समय डॉ. अशोक मर्सकोले के काफिले में बोलेरो वाहन एमपी 20 जेडएस 7793 तथा एमपी 19 बीबी 1357 शामिल थे। उक्त दोनों वाहनों में पार्टी का झंडा लगा होना पाया गया। साथ ही वाहनों की विंड स्क्रीन पर अनुमति से संबंधित परमिट, अभिलेख चस्पा होना नहीं पाया गया। संबंधित को एक नवंबर को 11 बजे रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।