संगनी मतदान केन्द्र का प्रचार रथ
डिंडोरी :- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला नोडल स्वीप सीईओ जिला पंचायत डिंडौरी विमलेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा चलित संगनी मतदान केन्द्र का शुभारंभ नीमाबाई साधवी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिले के विधानसभा डिंडौरी एवं शहपुरा के 50-50 मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान के लिए अपील कर जागरूकता कार्यक्रम करेगी। बताया गया कि चलित संगनी मतदान केन्द्र एक चलित मतदान केन्द्र एक आदर्श मतदान केन्द्र है जिसमें P1, P2, P3 के साथ-साथ स्वीप के आइकॉन लगाया गया है। चलित मतदान केन्द्र आज से मतदान दिवस तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में कलेक्टर विकास मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी ओपी सिरसे, नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी आर.पी.कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम मै हिस्सा लिया भारत स्काउट गाइड ’एनसीसी के बालक बालिका ’खिलाड़ी बच्चे के द्वारा कलेक्टेड परिसर से होते हुए मुख्य मार्ग से पंजाब बैक से होते हुए भारतीय स्टेट बैंक से होते हुए उत्कृष्ट ग्राऊड से होते हुए नारे लगाते हुए सभी बच्चे ने नारे लगाये जागो जागो मतदाता भारत के भाग्य विधाता । हम ङिङौरी के मतदाता है वोट डालना आता है । हम सब की जिम्मेदारी ’लोकतंत्र की हिस्सेदारी । नारे लगाते सभी बच्चे उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल रैली का समापन हुआ । अधिकारी कर्मचारी शिक्षक ने मतदाता रैली जागरूकता कार्यक्रम मै रैली निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसी तरह विकासखण्ड शहपुरा अंतर्गत ग्राम देवरी माल के स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जन-जन को मतदान के लिए अपील किया।