दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
मंडला : मप्र में विधानसभा चुनाव के चलते रोजाना नई नई जानकारियां निकल कर सामने आ रही है। दल गत पार्टी से टिकिट न मिलने से कोई शांत बैठ गया तो कोई निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गया। जिससे पार्टी के आलाकमान नेता सख्ते में हैं। निर्दलीय भले न जीते पर वोट बैंक का समीकरण जरूर बिगाड़ने में सफल होते। इसी के चलते पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ऐसे निर्दलीय बागी उम्मीदवारों को समझाने और नामांकन वापस लेने का प्रयास किया कुछ सफल हुए तो कुछ नाकाम।
बात अगर मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट की करें तो यहाँ भाजपा,कांग्रेस और गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के अलावा निर्दलीय और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे ने नामांकन दाखिल कर कांग्रेस की धड़कन बढ़ा दी थी। जहाँ भाजपा अपनी जीत को लेकर कुछ हद तक संतुष्ट दिखाई देने लगी थी तो वही कांग्रेस सख्ते में आ गई थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता विवेक तनखा ने ट्विटर पर पोस्ट डाल क्लियर कर दिया कि इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे न सिर्फ अपना नामांकन निवास से वापस ले चुके है बल्कि काँग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह वरकडे के समर्थन में अब निवास विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे युवा और समाजसेवी जुझारू नेता के रूप में बीते 5 सालों में जमकर क्षेत्र में उभर कर सामने आए है जिनका क्षेत्र में अच्छा खासा व्यक्तिगत जनाधार है। अब देखना होगा कि निवास विधानसभा का समीकरण किसके हार जीत के लिए करवट लेता है।