मंडला :- व्हाट्सऐप और फेसबुक में फेक न्यूज पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन सहित 6 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित श्रीवास नैनपुर द्वारा फेसबुक में दीपावली, छठ पूजा, देवउठनी ग्यारस के कारण मध्यप्रदेश में मतदान दिनांक 17 नवंबर में संशोधन संबंधी फेक न्यूज ’’मध्यप्रदेश में चुनाव 17 नवंबर से बढ़कर 28 नवंबर हुआ अब 28 नवंबर को होगा मतदान।’’ पोस्ट की गई। इसी प्रकार व्हाट्सऐप ग्रुप ’’जेके 24*7 टीव्ही न्यूज निवास के व्हाट्सऐप ग्रुप में भी ’’मध्यप्रदेश में चुनाव 17 नवंबर से बढ़कर 28 नवंबर हुआ अब 28 नवंबर को होगा मतदान।’’ फेक न्यूज पोस्ट की गई।
उक्त प्रकरणों को जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा स्वतः संज्ञान में लेते हुए संबंधित अमित श्रीवास, आलेख तिवारी, पी उदय सिंह, देवेन्द्र चौधरी, उदय सिंह चौधरी एवं रोहित चौकसे को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (जिला पंचायत कार्यालय मंडला के कक्ष क्रं. 3 में) जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।