डिंडोरी : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा सामान्य प्रेक्षक डॉक्टर कादंबरी बलकवड़े ,भानुप्रताप त्रिपाठी,व्यय प्रेक्षक सी अरुणोदय ,पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार टाक ने डिंडोरी और शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों की बैठक ली और सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए है।
व्यय लेखा का तीन बार होगा निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को नामांकन फार्म भरने के पहले बैंक में अलग से खाता खोलना है। निर्वाचन संबंधी समस्त खर्च इसी खाते में किए जायेंगे ।किसी व्यक्ति को दस हजार से ज्यादा नगद सहायता नहीं दी जा सकती। वाहनों में ड्राइवर सहित 05 व्यक्ति से ज्यादा यात्रा नही कर सकेंगे।गाड़ियों का उपयोग मतदाताओं को लाने ले जाने में न करें। सभा ,रैली ,जुलूस के दौरान पटाखे प्रतिबंधित रहेंगे,बाल श्रम संरक्षण अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चो का प्रचार प्रसार में प्रयोग न करे। पूरे प्रचार अवधि में व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थी के व्यय लेखों का तीन बार निरीक्षण किया जाएगा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ,जिला पंचायत सी ई ओ विमलेश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ,डिंडोरी आर ओ राम बाबू देवांगन,शहपुरा आर ओ निशा नापित , संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर आर पी तिवारी मौजूद रहे ।