दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
अब तक के इतिहास में शहपुरा के कांग्रेस कार्यक्रम में खचाखच रही भीड़
डिंडोरी – मध्यप्रदेश में कांग्रेस हो या भाजपा सभी आदिवासी वोटरों को साधने आदिवासी जिलों की विधानसभा में चुनावी सभा संबोधित करने पहुँच रहे है। डिंडोरी जिले में बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजाग और कनेरी में चुनावी सभा की तो आज कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता शहपुरा में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा। शहपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे से सीधा मुकाबला करने एक बार फिर मैदान में है। वही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के शहपुरा आने पर कार्यक्रम स्थल और हेलीकॉप्टर देखने हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
: डिंडोरी के शहपुरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह मनरेगा को यूपीए सरकार का खंडहर बताते थे और आज इसी के सहारे अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. गरीबों को मुफ्त राशन जो मोदी सरकार दे रही है, वह मोदी जी का प्लान नहीं है. ये सारा प्लान कांग्रेस लेकर आई थी. मोदी जी ने किसी गरीब से बात तक नहीं की है. वो तो फोटो खिंचाने के लिए गरीबों से बात करते हुए दिखते है. इस देश में जो कुछ बनाया, वो नेहरू-गांधी परिवार ने और लाल बहादुर शास्त्री ने बनाया।
: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी करीब 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वे कांग्रेस को कोसने के अलावा और कोई काम नहीं करते हैं. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो स्कूली बच्चों को 500 रुपये से लेकर1500रुपये दिए जाएंगे वहीं बेरोजगारों को 1500रुपये भत्ता दिया जाएगा, कमलनाथ ने लाडली बहनों को1500 रुपये देने की घोषणा की है।दोनों दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी के पक्ष में समर्थन के लिए अपील की
शहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र मरावी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नाकामी और वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए 15 महीनों की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां आमजन को गिनाई और कांग्रेस के सफल चुनावी सभा के लिए शहपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया है
कमलनाथ ने मीडिया को दिए बयान में ज्योतिरादित्य सिंधिया के राम मंदिर पर पलटवार करते हुए कहा है कि राम मंदिर सभी का है,भाजपा का पट्टा नही हैं